यदि आप भी गल्फ कंट्री ओमान जाना चाहते है और ओमान जाने के लिए आपको वीजा मिल गया है लेकिन अब आप सोच रहे है की Oman Ka Visa Kaise चेक करें  की वीजा असली है या नकली ?

दोस्तों अक्सर विदेश भेजने वाले एजेंट आम लोग के साथ धोखा-धड़ी करते है और उन्हें नकली वीजा दे कर पैसा वसूल लेते है और उसके बाद गायब हो जाते है.!

ऐसे में यदि आपने भी ओमान जाने के लिए अपना पासपोर्ट लगाया है और आपको वीजा मिल गया है तो आपको भी सतर्क रहना चाहिए और एक बार आपको Oman Visa Status चेक  करके ही एजेंट को पैसे देने चाहिए.! 

Oman Visa Status Check Online

आर्टिकलओमान वीजा चेक
उदेश्यअसली या नकली वीजा का पता लगाना
ऑफिसियल वेबसाइटEvisa.rop.gov.om
हेल्पलाइन नंबर+968 24290942
+968 24290827
ईमेल आईडीInfo-OmaneVisa@rop.gov.om

Oman का वीजा चेक कैसे करे? Quick Process

Step-1 Evisa.rop.gov.om की वेबसाइट पर जाइए – Click Here

Step-2 Track Your Application पर क्लिक कीजिये.

Step-3 वीजा एप्लीकेशन नंबर और पासपोर्ट नंबर डालकर सर्च कीजिये.

Step-4 ओमान वीजा स्टेटस आपके सामने होगा.

Step-5 आप ओमान वीजा को प्रिंट भी कर सकते है.

यदि अभी भी आपको ओमान वीसा स्टेटस चेक करने में परेशानी हो रही है या प्रोसेस समझ में नहीं आ रहा है तो ओमान वीजा चेक करने के लिए निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप गाइड को ध्यान से पढ़िये.

ओमान का वीजा कैसे चेक करे? Step By Step

Step-1 सबसे पहले आपको निचा बटन पर क्लिक करके Royal Oman Police- Oman e Visa की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

Step-2 अब आपको ऊपर मेनू में बने Track Your Application वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

की वेबसाइट पर जाइए – Click Here

Post a Comment

Previous Post Next Post